आनंदकों की त्रिमासिक बैठक आयोजित
ग्वालियर, 05 जनवरी। राज्य आनंद संस्थान भोपाल के दो मास्टर ट्रेनर्स प्रदीप महतो एवं मुकेश करुआ ने गत सोमवार को ग्वालियर जिले में आनंद गतिविधियों के विस्तार, अवलोकन के उद्देश्य से भ्रमण में सिंधिया नगर बस्ती दौरा, त्रैमासिक बैठक में सहभागिता एवं अल्पविराम के बाद ग्वालियर जिले के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर (आनंद) विजय कुमार उपमन्यु के साथ जिले के नोडल अधिकारी (आनंद) इच्छित गड़पाले एडीएम शहरी ग्वालियर से मुलकात कर चर्चा की।
इस भ्रमण में डीपीएल आनंद एवं आनंद सहयोगियों के साथ विवेकानंद नीडम के पास स्थित सिंधिया नगर (आनंद) बस्ती में वहां के लोगों से संवाद करते हुए उनसे आनंदक के रूप में आनंद की गतिविधियों से जुडऩे का आग्रह किया। इसके बाद दोनों प्रतिनिधियों ने दोपहर को शासकीय रेस्ट हाऊस के बैठक कक्ष में जिले के मास्टर ट्रेनर, आनंदम सहयोगियों एवं नए आनंदकों के साथ आनंद उत्सव, आनन्द गतिविधियों के नियोजन के संदर्भ में परस्पर चर्चा करते हुए त्रैमासिक बैठक में भाग लिया। भोजनावकाश के बाद शाम चार बजे से कलेक्ट्रेट ग्वालियर स्थित धर्माराव सभागार कक्ष में विभिन्न कार्यालय के कर्मचारियों, आनंदकों, आनंद क्लब अध्यक्ष/ प्रतिनिधियों के बीच आनंद विभाग की जानकारी के साथ आनंद, आनंद के बढऩे, घटने और सीसीडी टूल द्वारा अल्पविराम के बारे में विस्तार से समझाया। इस अवसर पर डॉ. संजीव खेमरिया एसडीएम ग्वालियर, जिले के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर (आनंद) मास्टर ट्रेनर्स, आनंदम सहयोगी भी उपस्थित थे।