ग्वालियर शहर के कारोबारियों को हुंडी दलाल 70 करोड़ का चूना लगाकर चंपत, कई राज्यों में तलाश जारी

ग्वालियर, 3 जनवरी। ग्वालियर शहर में हुंडी पर दलाली का कारोबार करने वाले एक व्यापारी ने शहर के तकरीबन डेढ़ दर्जन व्यापारियों के रुपए लेकर चंपत हो गया। व्यापारियों के लगभग 70 करोड़ रुपए की हुंडी दलाल के पास थी जिन्हें उसने बाजार में निवेश करने के नाम पर व्यापारियों से ले रखे थे। अचानक से हुंडी व्यापारी  दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से वह पत्नी और बच्चों के साथ लापता गया और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। कारोबारी का मुनीम भी लापता है। अब तक उसकी तलाश महाराष्ट्र, गुजरात व पंजाब में की जा चुकी है लेकिन कोई सुराग नहीं मिल रहा है। पुलिस के पास पहुंचकर अब तक लगभग डेढ़ दर्जन से ज्यादा व्यापारी अपनी शिकायत सुना चुके हैं।  ग्वालियर के कोतवाली पुलिस के पास माधव नगर में रहने वाले दिलीप पुत्र हासामल ने शिकायत की है। उन्होंने आशीष गुप्ता उसके पिता नाथू लाल गुप्ता, उसकी पत्नी अंकिता और मुनीम गणेश कुशवाहा के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचना की धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। कारोबारियों का कहना है कि हुंडी दलाल ने उनसे करोड़ो रुपए हुंडी ( मोटी ब्याज पर) चलाने के लिए कारोबार के नाम पर लिए थे। पुलिस ने दलाल के घर से और रिकॉर्ड जप्त कर तलाश शुरू कर दी है। दाल बाजार का रहने वाला आशीष गुप्ता हुंडी पर एक कारोबारी से दूसरे कारोबारी को पैसे उपलब्ध कराता था, उसके कई कारोबारियों से संबंध थे। आशीष गुप्ता ने फर्जी हुंडी, फर्जी सील और हस्ताक्षर का इस्तेमाल कर कई व्यापारियों से पैसा ले लिया और फरार हो गया।