हथियार तस्कर गिरफ्तार, नौ कट्टा व एक रायफल जब्त

भिण्ड, 02 जनवरी। जिले के पावई थाना क्षेत्र के ग्राम मल्लपुरा में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक शातिर बदमाश तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक बन्दूक 12 बोर दोनाली तथा चार जिन्दा राउण्ड, नौ देशी कट्टे 315 बोर तथा 10 जिन्दा राउण्ड जब्त किए हैं।
पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एसडीओपी अटेर सुरेन्द्र सिंह नागर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पावई सुधाकर सिंह तोमर एवं सायबर सेल प्रभारी शिवप्रताप सिंह राजावत द्वारा थाना पावई इलाके में क्वारी नदी के पास स्थित ग्राम मल्लपुरा मोड़ के पास मुखबिर के बताए गए स्थान की घेराबंदी कर वहां मौजूद एक व्यक्ति जो कपड़े में लपेटे हुए बदूक तथा एक बैग लिए दिखाई दिया जो मोड़ पर आकर किसी का इंतजार कर रहा था, को दबोच लिया गया। पुलिस ने कपड़े मे लिपटी हुई बंदूक को खोलकर देखा तो 12 बोर दुनाली काले रंग की बंदूक (फैक्ट्रीमेड) तथा कवर बट में 12 बोर के चार जिन्दा राउण्ड लगे हुए पाए गए तथा हाथ में लिए थैले को खोल कर देखा तो उसमें 315 बोर के नौ देशी कट्टे तथा 315 बोर के 10 जिन्दा राउण्ड मिले। आरोपी को पावई थाने ले जाकर उसके विरुद्ध अपराध क्र.01/22 धारा 25 (1) ए-5 25 (1-बी) ए.3.26 आम्र्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी डकैत राजनारायण गैंग का सक्रिय सदस्य रहा बताया गया है तथा भिण्ड जिले के विभिन्न थानों में आरोपी के विरुद्ध नौ अपराध पंजीबद्ध हैं तथा आरोपी हत्या के अपराध में आजीवन कारावास की सजा काटकर वर्ष 2016 में वापस आया था तथा उसके बाद से हथियार तस्करी में लिप्त है।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

उक्त कार्य में थाना प्रभारी पावई उपनिरीक्षक सुधाकर तोमर, सायबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह राजावत, सउनि सत्यवीर सिंह, प्रधान आरक्षक प्रमोद पराशर, महेश कुमार, सतेन्द्र यादव, आरक्षक आनंद दीक्षित, राहुल यादव, अनिल तोमर, अजय सिकरवार, पुष्पैन्द शर्मा, विवेकानंद शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।