जरूरतमंद महिला को कांग्रेस नेता तिवारी ने भाई सहित किया रक्तदान

भिण्ड, 13 दिसम्बर। जिला चिकित्सालय में भवनपुरा निवासी एक जरूरत मंद महिला श्रीमती गीता भादौरिया जो अस्वस्थ होकर भर्ती थी। महज चार पॉइंट ब्लड था। उन्हें सोहन तिवारी और एक अन्य महिला श्रीमती तोमर पत्नी राजीव तोमर को प्रसव के दौरान आवश्यकता होने पर हॉस्पिटल में पहुंचकर नगर महामंत्री सोहन तिवारी के छोटे भाई किशन तिवारी ने रक्त दान किया। दोनों भाइयों की इस नेक कार्य के लिए उनके मित्रों ने शुभकामनाएं देते हुए प्रशंसा की है।