बीटीआई रोड पर लगे कचरे के ढेर, स्थानीय नागरिक परेशान

भिण्ड, 10 नवम्बर। नगर पालिका की बेरुखी के चलते शहर के बीटीआई रोड स्थित सड़क पर कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जहां लोग भैंसों का गोबर भी फेंक रहे हैं।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि करीब 15 दिन 9 कचरा उठाया नहीं जाता, जिससे मोहल्ले में मच्छर पनप रहे हैं। जिससे लोगों में बीमारी फैलने की आशंका है। वहीं कचरे के ढेर में से गौ माता एवं अन्य पशु हारिकारक कचड़ा व पॉलीथिन खाकर काल के गाल में समा रहे हैं।