गल्ला मण्डी से खाद व्यापारी का रुपयों से भरा बैग चोरी

– व्यापारियों ने नहीं लगाई धान की बोली, किसानों ने किया जाम

भिण्ड, 10 नवम्बर। कृषि उपज मण्डी प्रांगण में खाद विक्रेता अजय शर्मा की दुकान से टेबिल पर रखा हुआ रुपयों का भरा बैग अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया। पुलिस ने फरियादी अजय शर्मा की सूचना पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कृषि उपज मण्डी गोहद में अजय शर्मा पुत्र रामअवतार शर्मा निवासी खुर्द की खाद की दुकान है, जिसमें सोमवार को किसानों को खाद वितरण किया जा रहा था। वहीं टेबिल पर रुपयों से भरा बैग रखा हुआ था और व्यापारी अजय शर्मा किसी से बात करने लगा, तभी दोपहर 2 बजे एक युवक ने उक्त बैग उठाया और गेट के पास खड़ी एक बाइक चालक के साथ बैठकर भाग गया। घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। वहीं सूचना लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखें जा रहे हैं। जिनसे शीघ्र चोरों को पकड़ने का प्रयास किया जा सकता है।
घटना को लेकर किसानों ने धान की बोली लगाना बंद कर दी और सुरक्षा के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन दिया। वहीं किसानों ने बोली न लगने के कारण मण्डी गेट बंद कर जाम लगा दिया। जो लगभग एक घण्टे बाद खोला गया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चोरी करने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।