भिण्ड, 10 नवम्बर। शहर कोतवाली थाना अंतर्गत धर्मपुरी में एसी में शॉर्ट सर्किट होने के कारण घर में आग लग गई। जिसमें करीब दो लाख रुपए कीमती घरेलू सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शिवम उर्फ गोलू सोनी पुत्र रमेश सोनी उम्र 28 साल ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात्रि 10 बजे मैं अपने अपने परिवार के साथ अपने घर के नीचे वाले कमरे में बैठा था, तभी मेरी भाभी अंजू सोनी ऊपर वाले कमरे में बच्चों के कपड़े लेने के लिए गई, तो उन्होंने देखा कि कमरे की एसी में आग लग रही थी, एसी में शॉर्ट सर्किट होने से पूरे कमरे में आग लग गई। जिससे कमरे में रखा एसी, डबल बैड, कपड़े टीव्ही, सोफा सेट, टेबिल व कुछ नगदी जल कर राख हो गई। जिससे करीब दो लाख रुपए की क्षति हुई है।







