किसी भी योजना में केस पेंडिंग न रखें : कलेक्टर

– जिले में संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित

भिण्ड, 06 नवम्बर। बैंकों को किसी भी योजना में केस पेंडिंग न रखें, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में भी कोई केस पेंडिंग नहीं रहे। स्वीकृत आवेदनों को जल्द से जल्द वितरित करवाए। यह आदेश कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित जिले में संचालित विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, एलडीएम भिण्ड सहित अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निर्देश दिया है कि वे सभी विभागों के साथ समन्वय कर बैंकों से लंबित लोन प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। जिससे विभागीय योजनाओं के लक्ष्यों को समय पर पूरा किया जा सके और हितग्राहियों को जल्द से जल्द ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि उद्योग विभाग प्रबंधक यह सुनिश्चित करें कि जिन लोगों को लोन दिया गया है, वे उसी उद्देश्य के लिए कार्य कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें ऋण प्रदान किया गया है ताकि सरकारी योजनाओं और ऋण का सही उपयोग हो और उसका लाभ वास्तविक उद्यमिता या रोजगार सृजन में हो सके। कलेक्टर ने प्राचार्य आईटीआई को निर्देशित किया है कि सभी प्राइवेट आईटीआई का निरीक्षण किया जाए और यदि वे तय मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं अथवा उनमें आवश्यक सुविधाओं की कमी पाई जाने पर कार्रवाई की जाए।