– कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित
भिण्ड, 06 नवम्बर। कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार भिण्ड में आयोजित की गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत भिण्ड, उप संचालक कृषि, उप संचालक पशुपालन, सहायक संचालक उद्यानिकी, मत्स्य पालन विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर किरोड़ीलाल मीणा ने निर्देशित किया कि सुपर सीडर और हैप्पी सीडर जैसे आधुनिक कृषि मशीनों के उपयोग के लिए संपन्न किसानों से चर्चा कर उन्हें जागरूक किया जाए। किसानों को प्रेरित करने और नरवाई के उचित प्रबंधन के लिए जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। किसानों के बीच सुपर सीडर और हैप्पी सीडर के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए उनसे संवाद कर इस आधुनिक तकनीक के फायदे समझाए जाएं और जागरूकता अभियान चलाया जाए, जिससे किसान पर्यावरण हितैषी और लाभकारी खेती कर सकें। कलेक्टर ने किसानों को मिट्टी परीक्षण कर उनकी मिट्टी की स्थिति और पोषक तत्वों की जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि स्थानीय किसानों को प्रशिक्षित कर ऑर्गेनिक शहद का उत्पादन कराने का प्रयास किया जाए। जिससे किसानों के लिए आय के नए स्रोत पैदा हो सकें। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि ऐसी फसलें जो किसानों को अधिक लाभ दें, उन्हें बढ़ावा दिया जाए और किसानों को इन लाभकारी फसलों की ओर प्रभावित किया जाए। किसानों को प्राकृतिक और जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें, जिससे किसान परंपरागत खेती से हटकर अधिक लाभकारी और पर्यावरण के अनुकूल खेती की तरफ बढ़ें।







