भिण्ड, 06 नवम्बर। विधानसभा क्षेत्र 9 अटेर के अंतर्गत एसआईआर मैपिंग में प्रगति लाने के लिए आईटीआई भिण्ड में पुन: बीएलओ को ग्रुप में विभाजित कर मास्टर ट्रेनर द्वारा बीएलओ ऐप पर मैपिंग कराई गई और समस्त पीसीओ, एडीओ, सचिव को भी एसआईआर कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए आईटीआई में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
साधारण सभा की बैठक 11 नवंबर को
भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की साधारण सभा की बैठक 11 नवंबर को दोपहर 2 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। सीईओ ने जिला पंचायत अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष एवं सदस्यों को पत्र जारी कर कहा है कि बैठक में निर्धारित समय पर उपस्थित हों। बैठक में एजेण्डा विगत संपन्न हुई 3 साधारण सभा की बैठकों का पालन प्रतिवेदन एवं अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से रखे जाएंगे।
वन्दे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आज
भिण्ड। राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम की 150वीं वर्षगांठ देशभर में 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक समारोह पूर्वक आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय शा. एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड में सुबह 9:30 बजे वंदे मातरम् का गायन किया जाएगा। इसके अलावा सभी तहसील/ विकास खण्ड मुख्यालय में वंदे मातरम का गायन होगा। तदुपरांत 10 बजे से नई दिल्ली से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा एवं सुना जाएगा।







