भिण्ड, 03 सितम्बर। विजयादशमी के पावन पर्व पर लहार विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू के नेतृत्व में दबोह नगर परिषद द्वारा नगर के इंटर कॉलेज के प्रांगण में अंतर्राज्जीय दंगल का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष विमला दुधारिया, सीएमओ अतुल रावत मौजूद रहे। सर्व प्रथम दंगल के जनक अजुद्दी कास्तवार और बीजासेन माता की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर पूजा, अर्चना की गई।
दंगल अपने निर्धारित समय से प्रारंभ हुआ जो देर शाम तक चला, दंगल में बड़ी कुश्तियां बराबरी में खत्म हुईं, अंतिम कुश्ती 11 हजार की हुई। इसके पहले दबोह तथा बाहर से आये छोटे-बड़े पहलवानों की कुश्ती कराई गई, जिनमें कुछ कुश्ती अंतिम परिणाम तक पहुंची तो कुछ बिना परिणाम के छूटीं। जिसमें दबोह गजराज अखाड़ा सूर्यप्रताप ने रिंकू ग्वालियर को चारों खाने चित्त कर 2100 की झण्डी जीती। दबोह अखाड़े के पांच पहलवानों ने कुश्ती लड़ी जिसमें पांचों पहलवान विजयी रहे। वही राजवीर करारी और भोलू मुरैना के बीच हुई जो राजवीर ने बाजी मारते हुए 5100 की झण्डी उठाई। इसके बाद दंगल में बड़े पहलवानों की कुश्तियां प्रारंभ हुई, जिसमें सबसे पहले 6100 की इनाम रखी गई, जो दंगल के पॉपुलर पहलवान दीपक और भोला सुकण्डय के बीच हुई, दोनों की कुश्ती बराबरी पर छूटी, जिससे दर्शकों के चेहरे उदास हो गए। वहीं दूसरी कुश्ती 7100 की निपुल फिरोजाबाद-महिपाल के बीच हुई। यह कुश्ती भी कोई परिणाम के छूट गई। दंगल की अंतिम कुश्ती 11 हजार की भारत मुरैना अैर जीतू ग्वालियर के बीच लड़ी गई, दोनों पहलवानों ने अपने हर दांव एक दूसरे पर आजमाए पर दोनों ने एक दूसरे के दांव बचाते रहे, काफी समय बाद दंगल समिति ने दोनों पहलवानों के लिए टाइम निश्चित कर दिया पर इन पहलवानों की कुश्ती भी बराबरी पर खत्म हुई।
समिति ने बताया कि जो कुश्ती बराबरी पर छूटी हैं उन पहलवानों को इनाम की राशि बराबर बांटी गई है। इस दौरान दंगल की सुरक्षा व्यवस्था उपनिरीक्षक भानु चौहान तथा मंच की बागडोर दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने सम्हाली, जो बीच-बीच में युवाओं को नशा से दूर रहने, अच्छा पौष्टिक खाना खाने के लिए प्रेरित करते रहे थे। इस मौके पर पार्षदगण जगमोहन तेहरिया, लालता कुशवाह, दिनेश कौरव, पूर्व पार्षद शेरे पठान, अरविन्द विजपुरिया, नारायण सिंह, अखलेश उदैनिया, टिंकू दीक्षित, नगर परिषद समिति सदस्य अरुण तिवारी, हरिप्रताप, संजीव बचकैया, रिजवान खान, प्रदीप चोधरी, विजय दोहरे मौजूद रहे। दंगल रैफरी दीवान सिंह कौरव, खलीफा पूर्व पहलवान गुलाब यादव रहे।