– भाविप शाखा विवेकानंद का गुरू वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित
भिण्ड, 28 सितम्बर। अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद ‘देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’ इसी सूत्र वाक्य पर काम करते हुए जनसेवा में जुटी हुई है। इस संसार में देने का भाव सबसे बड़ा भाव है। वंचितों के अभावग्रस्त लोगों को अपने थोड़े से सहयोग से उन्हें मुख्य धारा में जोड़ने का काम भारत विकास परिषद द्वारा किया जा रहा है। वह एक अनुकरणीय कार्य है। बच्चों को बेहतरीन पढ़ाई लिखाई कर अपने परिवार और भिण्ड का नाम रोशन करना है। यह बात भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पत्रकार गणेश भारद्वाज ने कही।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रवण कुमार पाठक ने बच्चों को भारत की गौरवशाली परंपरा एवं भारत को जानो पुस्तक की जानकारी तथा प्रतियोगिता की जानकारी दी। कार्यक्रम में शाखा संरक्षक दिलीप सिंह कुशवाह, गजेंद्र शर्मा, शाखा सचिव सौरव बोहरे मौजूद रहे। संचालन शाखा अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा ने किया। कार्यक्रम में अभिषेक, मोहित, लक्ष्मी, वंदना, मनीषा, किट्टू शर्मा व अंशिका सहित कई शिक्षक और बच्चे मौजूद रहे।