भिण्ड, 28 सितम्बर। नवदुर्गा महोत्सव की इन दिनों चारों ओर धूम मची हुई है, महिलाएं नौ देवियों की उपासना कर रही हैं तथा गरबा डांडिया आदि आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के चलते शनिवार को लगभग 7 बजे से निजी विद्यालय (फर्स्ट स्टेप) स्कूल में गरबा डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं एवं बच्चियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा परंपरागत वेशभूषा में गरबा डांडिया खेला।
कार्यक्रम का आयोजन महिला मण्डल गहोई वैश्य समाज द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर मंजू जगदीश माहोर नगर पालिका अध्यक्ष मौजूद रहीं। महिला मण्डल गहोई वैश्य समाज अध्यक्ष सुनीता/ सतीश पहाड़िया, कोषाध्यक्ष रीना/ पवन कुचिया, सचिव दीप्ति/ सुनील सांवला सहित सर्व समाज की 80 से अधिक महिलाओं और बच्चियों ने गरबा डांडिया महोत्सव आयोजन में भाग लिया। महिला मंडल द्वारा आयोजन में अपना सहयोग देने वाले सहयोगियों को उत्कृष्ट सहयोग से सम्मानित किया गया।
यह कार्यक्रम सार्वजनिक तौर पर पहली बार लोगो को देखने के लिए मिला। जिससे लोगों में अलग ही उमंग देखने को मिली। बड़े-बड़े शहरों में आयोजन होते हैं, कई महिला एवं बच्चियों बड़े शहरों में न जाने के कारण मन में सोच कर रह जाते हैं, लेकिन वह नगर में यह कार्यक्रम आयोजित होने से नगर की महिला एवं बच्चियों हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होंने गरबा एवं डांडिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस कार्य के लिए गहोई समाज महिला मण्डल की लोग सराहना कर रहे हैं।