रावतपुरा धाम पर शिक्षक संघ की बैठक आयोजित

भिण्ड, 28 सितम्बर। प्राथमिक माध्यमिक उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला बैठक रावतपुरा धाम में हुई आयोजित की गई। जिसमें ब्लाक अध्यक्ष के साथ जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी से पवन श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दतिया प्रीति श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक प्रवीण पांडेय ने की। संचालन अरविंद कौरव ने किया।
उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शासन स्तर पर कोई प्रकोष्ठ नहीं है। यदि हमारे बीच का कोई शिक्षक की मौत हो जाती है ऐसी ही घटना हमारे दतिया में घटित हुई थी उस शिक्षक के बच्चे अबोध थे कोई सहारा नहीं था। तब हमारे शिक्षक साथियों ने प्रकोष्ठ बनाकर उस परिवार को लाखों रुपए आपस में संग्रहित कर संबल दिया। आज लगभग 6 हजार सदस्य इस संघ में पंजीकृत हैं।
संघ का विस्तार करते हुए आज कार्यकारणी घोषित की गई, जिसमें जनककिशोर दीक्षित ब्लॉक अध्यक्ष लहार, प्रहलाद सिंह चौहान ब्लाक अध्यक्ष गोहद, अंजू शर्मा मेहगांव अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं जिला कार्यकारिणी गठित की गई जिसमें प्रवीण पांडेय उपाध्यक्ष, राजनारायण दोहरे उपाध्यक्ष, गोकुल माझी संगठन सहसचिव, रामकुमार गुप्ता मीडिया प्रभारी, सलीम खान सह संयोजक, बृजेंद्र सविता कोषाध्यक्ष बनाया।
बैठक में ब्लॉक के जगमोहन शर्मा, संजीव गुप्ता, अनिल राठौड़, प्रज्ञासिंह कौरव, रामकुमार गुप्ता, गोकुल माझी, अनीता माझी, सलीम खान, बृजेंद्र सविता, शिवकुमार बघेल, प्रेम नारायण महावर, राज नारायण दोहरे, अनिल राठौड़, कीरत सिंह यादव, दीपिका, लीला यादव, अशोक यादव, पंचम सिंह, केदारनाथ बघेल, राकेश रैकवार, प्रहलाद सिंह चौहान, शिवमंगल सिंह चौहान, विजयपाल सिंह चौहान, अमर सिंह, विनयप्रताप सिंह, केदार सिंह, लोकेन्द्र सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, हरेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र सिंह, रामप्रताप सिंह, अजय सिंह, विपिन प्रताप, परमेश कुमार, विक्रम सिंह आदि शिक्षक शिक्षिकाए मौजूद रहे।