खाद की किल्लत पर लोगों का फूटा गुस्सा, भारौली रोड पर लगाया जाम

– मौके पर पहुंचे प्रशासन व पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया

भिण्ड, 26 सितम्बर। जिले में लगातार बनी खाद की किल्लत को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर लोगों का गुस्सा सड़कों पर नजर आया। 20 से 25 युवाओं ने भारौली रोड बायपास पर पहुंचकर जाम लगा दिया, जिससे यातायात पूरी तरह से ठप हो गया। हालांकि प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद आधे घण्टे के अंदर ही जाम हटा लिया गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिले में बीते कुछ दिनों से खाद को लेकर स्थिति लगातार बिगड़ रही है। नई गल्ला मण्डी क्षेत्र में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुट रही है। महिलाएं, बुजुर्ग, छोटे बच्चे और छात्र तक खाद की लंबी लाइनों में खड़े नजर आ रहे हैं। गुरुवार को एक महिला की तबीयत लाइन में खड़े-खड़े बिगड़ गई थी। बावजूद इसके शुक्रवार को भी सुबह से ही लोग खाद लेने के लिए मण्डी पहुंचने लगे। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस बल और तहसील प्रशासन भी पहुंच गया। तहसीलदार रंजीत सिकरवार ने युवाओं को समझाते हुए कहा कि सभी को कतार में लगकर खाद मिलेगा। प्रशासन लगातार व्यवस्था सुधारने की कोशिश कर रहा है। सख्ती दिखाने पर प्रदर्शनकारी युवक शांत हो गए और जाम हटा लिया गया।
खाद वितरण में अव्यवस्था
प्रशासन द्वारा अतिरिक्त काउंटर बनाए जाने के बाद भी भीड़ कम नहीं हो रही। किसानों का कहना है कि खाद की उपलब्धता कम है और वितरण धीमा है, जिससे भीड़ बेकाबू हो रही है। कुछ लोगों का आरोप है कि खाद की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है, जिससे आम किसान तक खाद नहीं पहुंच पा रही। तहसीलदार रंजीत सिकरवार ने कहा कि जिन लोगों ने सड़क जाम किया था, उन्हें समझाइश दी गई और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि खाद की आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है और सभी को खाद उपलब्ध कराई जाएगी। जल्द ही लाइन व्यवस्था और काउण्टरों में सुधार किया जाएगा।