– नवीन गल्ला मण्डी परिसर भारौली रोड से किया जाएगा टोकन वितरण
भिण्ड, 25 सितम्बर। उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भिण्ड ने बताया कि जिले में नगद शासकीय उर्वरक वितरण केन्द्रों से कृषकों को सुगमता पूवर्क उर्वरक उपलब्ध कराए जाने हेतु नई गल्ला मण्डी भिण्ड से प्रत्येक शुक्रवार को टोकन वितरित किए जा रहे हैं। वर्तमान में नवीन गल्ला मण्डी परिसर से उर्वरक का वितरण कृषकों को किया जा रहा है। जिससे काफी अधिक संख्या में किसानों की भीड़ इक्कठा होगी। अत: उक्त कारण से उर्वरक टोकन वितरण का कार्य प्रत्येक शुक्रवार के स्थान पर प्रत्येक शनिवार को नवीन गल्ला मण्डी परिसर भारौली रोड भिण्ड से किया जाएगा।