भिण्ड, 24 सितम्बर। मौ क्षेत्र के ग्राम रसनौल में बहुजन समाज पार्टी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव गंभीर सिंह नरवरिया, जिला प्रभारी भिण्ड डॉ. सुनील पवैया, जिला अध्यक्ष भिण्ड मेघसिंह नरवरिया, विधानसभा प्रभारी अरविन्द खरे, रामअवतार, पूर्व पार्षद रामकुमार बौद्ध, हरीश कुमार लहरी, आकाश सहित बसपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।
इस मौके पर प्रदेश महासचिव गंभीर सिंह नरवरिया ने कहा कि इस देश के अंदर दो ही विचारधारा चल रही हैं, एक मानवतावादी जो अंबेडकर विचारधारा है और एक मनुवादी जिसको बीजेपी-कांग्रेस इस देश में बनाए रखना चाहती है। बहुजन समाज पार्टी की ताकत है कि आज कांग्रेस और बीजेपी को भी नीला गमछा डालकर इस देश के अंदर राजनीति करना पड़ रही है, इसलिए गरीब समाज को बहुजन समाज पार्टी से जुड़ना चाहिए।
डॉ. सुनील पवैया ने बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा से लोगों को अवगत कराया और अपनी बहन जी के दिशा निर्देशों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जनता से अपील की। बहुजन समाज पार्टी इस देश के अंदर तीसरी राष्ट्रीय पार्टी है और उसके कार्यकर्ता पूरे देश के अंदर है। इस समय सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, इसको कार्यकर्ता घर-घर जाकर सदस्य बना रहे हैं और संगठन को मजबूत करने में लगना है। आने वाले समय में 2027 में यूपी में सरकार बनने जा रही है और 2028 में मध्य प्रदेश में सरकार बनाना है, तब जाकर दलित पिछड़ा के लिए हक अधिकार आरक्षण मिल पाएंगे।