– शाप्रावि जरपुरा में खुले आसमान के नीचे बैठकर पढ़ने को मजबूर छात्र
भिण्ड, 22 सितम्बर। कई वर्षों से शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम जरपुरा मेहगांव नवीन भवन के लिए इंतजार कर रहा है। गत वर्ष अक्टूबर 2024 में राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा भिण्ड जिले को 54.75 लाख राशि प्राथमिक शाला भवन निर्माण हेतु कछपुरा, जरपुरा और दीनपुरा के लिए स्वीकृत की गई थी, यह प्रक्रिया 2022 से चल रही है। परंतु विभाग द्वारा उक्त राशि से होने वाले निर्माण कार्य के लिए एजेंसी तय नहीं कर पाने के कारण राशि शासन को वापस चली गई, राशि वापस हो जाने की वजह से आज तक विद्यालय के बच्चे खुले में बैठने को मजबूर हैं।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम जरपुरा मेहगांव का जर्जर भवन होने के कारण विद्यालय के छात्र-छात्राएं खुले आसमान के नीचे बैठकर अध्ययन करते हैं। विद्यालय में केवल 8 वाई 10 का कमरा है, जिसमें रिकार्ड रखा रहता है। जिस दिन बरसात होती है उस दिन मजबूरी में छात्रों को घर वापस जाना पड़ता है। विद्यालय में एक से लेकर कक्षा 5वी तक 57 छात्र संख्या है। विद्यालय भवन को लोक निर्माण विभाग द्वारा 2022 में जर्जर घोषित कर दिया था, उसके बाद विद्यालय के बच्चे खुले में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
गांव के सरपंच सत्यभान सिंह नरवरिया ने बताया हमारे विद्यालय के बच्चे प्राइवेट स्कूल के छात्रों से श्रेष्ठ हैं, बस कमी है तो उनके बैठने की व्यवस्था नहीं है, भविष्य में यदि व्यवस्था शासन से नहीं होती है तो अपने गांव के बच्चों को बैठने की व्यवस्था जनसहयोग जुटा कर करेंगे।