रीवा, 21 सितम्बर। जिले की सिरमौर थाना पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर 16 वर्षीय अपहृता बालिका को दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द किया है
जानकारी के अनुसार शनिवार को फरियादिया ने थाने में मौखिक शिकायत की कि शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे दिन मेरा लड़की उम्र 16 वर्ष जो घर से बिना बताए कही चली गई है। अज्ञात व्यक्ति व्दारा अपहृता बालिका को बहला फुसलाकर ले जाने की आशंका पर धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व घटना की सूचना से त्वरित वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान, एएसपी आरती सिंह के मार्गदर्शन व एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिरमौर उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने पुलिस टीम गठित कर अपहृता को शाहपुर रीवा से दस्तयाब कर उसके माता-पिता को सकुशल सुपुर्द किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिरमौर उप निरीक्षक दीपक तिवारी, प्रधान आरक्षक अशोक सिंह, आरक्षक कैलाश सोलंकी, पुष्पा सिंह की सराहनीय भूमिका रही।