नशीली कफ सिरप विक्रय करते बालिका एवं युवक गिरफ्तार

रीवा, 21 सितम्बर। सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध नशीली कफ सिरप की बिक्री करते एक विधि विरुद्ध बालिका एवं युवक को गिरफ्तार किया है। नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक रीवा शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देशन एवं एएसपी आरती सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक (कोतवाली) राजीव पाठक के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्रृंगेश सिंह राजपूत एवं कोतवाली टीम द्वारा प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप को जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को पुलिस को विश्वनीय मुखबिर से सूचना मिली कि धोबिया टंकी साकेत गली में एक युवती अपने घर से नशीली कफ सिरप की बिक्री कर रही है। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने रेड कार्रवाई कर मुखबिर के अनुसार संदेही विधि विरुद्ध बालिका को महिला पुलिस अधिकारी की अभिरिक्षा में लेकर पूछताछ कर विधि विरुद्ध बालिका के अधिपत्य के घर की सूक्षमता से तलाशी ली, जो घर की टाईल्स के नीचे सुरंग जैसे दो गढ्ढों में से 53 नग प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप को विधि विरुद्ध बालिका के अधिपत्य के घर से बरामद किया एवं विधि विरुद्ध बालिका से प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप के संबंध में गहनता से पूछताछ की गई जिसने दीनू उर्फ दीपाशू महोतिया द्वारा स्कूटी से लाकर देना बताया, जो संदेही दीनू उर्फ दीपांशू की पतासाजी करने पर संदेही को अमीन चौराहा के पास से स्कूटी सहित पकड़ा गया। जिसके कब्जे से नशीली कफ सिरप की तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी वाहन सहित 19 नग प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप को बरामद किया गया, जो विधि विरुद्ध बालिका एवं आरोपी दीनू उर्फ दीपांशू महोतिया को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली मे आपराध क्र.514/2025 धारा 8, 21, 22 एनडीपीएस 5/13 ड्रग कंट्रोल एक्ट का कायम कर विवचना में लिया गया। मामले विधि विरुद्ध बालिका को किशोर न्याय बोर्ड पेश किया गया एवं आरोपी दीनू उर्फ दीपाशू महोतिया को न्यायालय पेश कर जेल निरुद्ध किया गया।
इस कार्रवाई में पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरप 72 शीशी कीमती 14 हजार 40 रुपए, एक स्कूटी क्र. एम.पी.17 जेड.पी.0173 बरामद की है, आरोपी दीनू उर्फ दीपांशू पुत्र सुनील महोतिया उम्र 18 साल निवासी रानी तालाब थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा एवं एक विधि विरुद्ध बालिका को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक श्रृगेश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, आरक्षक रविशंकर द्विवेदी, जितेन्द्र तिवारी, अमित सिंह, रविप्रकाश तिवारी, विक्रम वर्मा, सागर गौतम, गोल्डी सिंह, उर्वशी पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।