– सीएम हैल्पलाईन निराकरण की फीडिंग भ्रामक एवं गलत अंकित करने पर की कार्रवाई
भिण्ड, 20 सितम्बर। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शिकायतकर्ता हरीओम पाराशर सीएम हैल्पलाईन क्र.34116665 के निराकरण हेतु पटवारी सुभाषबाबू दुबे पटवारी तहसील भिण्ड द्वारा निराकरण की फीडिंग भ्रामक एवं गलत अंकित करने के कारण उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनको नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी। इनका मुख्यालय अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय भिण्ड रहेगा।
22 सितंबर से नोवा ब्रॉड के कई उत्पाद होंगे सस्ते
मालनपुर। स्टर्लिंग एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड नोवा द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा व केन्द्र सरकार की अधिसूचना के तारतम्य में स्टर्लिंग एग्रो इण्डष्ट्रीज लिमिटेड (नोवा ब्रांड) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। केन्द्र सरकार के द्वारा गुड्स व सर्विस कर (जीएसटी) दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों व आम नागरिकों तक पहुंचाने के लिए स्टर्लिंग एग्रो इण्डष्ट्रीज लिमिटेड (नोवा ब्रांड) द्वारा 22 सितंबर से कई उत्पादों की कीमतों में कमी करने का ऐलान किया गया है तथा घटी हुई दरों को प्रसारित कर दिया गया है।