विद्युत विभाग द्वारा चलाया जाएगा रात्रि पेट्रोलिंग अभियान

भिण्ड, 20 सितम्बर। शहर में विद्युत चोरी पर नियंत्रण लगाने के लिए विभाग ने अपनी गतिविधियों को तेज कर दिया है। विभाग द्वारा रात्रि के समय पेट्रोलिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अवैध तरीके से बिजली की चोरी को रोका जा सके। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाना है। रात्रि के समय बिजली की खपत में होने वाली अनियमितताएं और चोरी के मामलों में वृद्धि हो रही है, जिसे देखते हुए विभाग ने विशेष रात्रि पेट्रोलिंग दल गठित किया है।
अभियान के दौरान विभागीय कर्मचारियों ने विभिन्न इलाकों में संदिग्ध स्थानों की गहन जांच की। जहां अवैध अवैध सफेद डोरी डालकर चोरी की जाती है, वहां कार्रवाई की जाएगी। इस सजगता और जागरूकता अभियान में उपभोक्ताओं को विद्युत चोरी के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें वैध कनेक्शन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दरअसल विभाग का उद्देश्य है कि विद्युत विभाग आम उपभोक्ताओं को चोरी की समस्या से मुक्त कराए और विभागीय राजस्व में वृद्धि करना है।