– रूरई-हेतमपुरा से रावतपुरा सानी निमंत्रण जा रहे थे वाईक सवार
– एसडीईआरएफ ने रेस्क्यू कर नहर से निकाले दो शव
भिण्ड, 17 सितम्बर। जिले के असवार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लहार-बरहा रोड पर नहर की पुलिया पर बीते मंगलवार की रात में किसी अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी है। जिससे मोटर साइकिल सवार तीन लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई है।
आलमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूरई निवासी अमर सिंह चौहान, चुन्नीलाल एवं सेवढ़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हेतमपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एन.0170 पर सवार होकर रूरई-हेतमपुरा से रावतपुरा सानी न्यौता खाने जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात चार पहिया वाहन (जिसे बुलेरो बताया जा रहा है) ने उनकी मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी है। इस हादसे में मोटर साइकिल पर सवार तीनों लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई है।
बताया गया है कि अज्ञात चार पहिया वाहन ने मोटर साइकिल में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि मोटर साइकिल सवार तीनों लोग उछल कर जल प्रवाहित नहर में जा गिरे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची असवार पुलिस ने जल प्रवाहित नहर से राजेन्द्र सिंह ग्राम हेतमपुरा का शव निकलवाया। जबकि चुन्नीलाला का शव घटना स्थल से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर नहर में भरे पानी में मिला है। और अमर सिंह चौहान का शव घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर चंदावली के पास नहर में भरे पानी में मिला है। बताया गया है कि नहर में पानी अधिक होने के कारण भिण्ड से टीम को भी बुलाया गया। टीम के लोगों व ग्रामीणों के सहयोग से नहर में शवों को खोज कर बाहर निकाला गया हैं। पुलिस ने बुधवार को मृत मोटर साइकिल सवारों के शवों को लहार पोस्ट मार्डम के लिए भेजा है। इस भीषण घटना की सूचना मिलने पर रात में ही लहार एसडीओपी प्रवीण पाठक ने घटना स्थल पर पहुंचकर मुआयना किया था। इस हादसे की खबर जब ग्राम रूरई एवं हेतमपुरा गांव में पहुंची तो गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिवार में परिजनों रो रोकर बुरा हाल है।