भिण्ड, 17 सितम्बर। केशव धाम वृंदावन की पावन भूमि पर साध्वी सरस्वती के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया गया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान नरसिंह भगवान की कथा सुनाई गईं। यह श्रीमद् भागवत कथा ऑपरेशन सिंदूर में शहीद होने वाले सैनिकों और पुलवामा में आतंकी हमले में मारे गए हमारे देश के परिवार के सदस्यों को समर्पित है।
इस अवसर पर मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग राकेश शुक्ला ने राधे अलबेली सरकार, रटेजा राधे-राधे भजन का गायन किया। साथ ही भजन गायन के दौरान भक्ति में लीन होकर भजन पर जमकर झूम उठे। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री ने श्रीमद् भागवत कथा में कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर कथा मंच पर 101 पण्डितों द्वारा वेदपाठ करवाया गया है।