भिण्ड, 17 सितम्बर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ इकाई गोहद ने हमारे शिक्षक ऐप द्वारा उपस्थिति, ऑनलाइन फ्रॉड एवं साइबर क्राइम को लेकर बीईओ कार्यालय पहुंचकर बीईओ श्याम किशोर भारद्वाज एवं बीआरसीसी विजय शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर एक सैकड़ा से अधिक शिक्षक उपस्थित थे।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष निरंजन सिंह कंसाना ने बताया कि हमारे शिक्षक ऐप द्वारा उपस्थिति लगाने की बाध्यता संबंधी राज्य शासन का कोई भी आदेश नहीं है फिर भी जिला एवं ब्लॉक स्तर से शिक्षकों को हमारे शिक्षक ऐप द्वारा उपस्थिति के लिए बाध्य किया जा रहा है, जबकि प्रदेश में अनेक स्थानों से ऐप डाउनलोड करते समय ऑनलाइन फ्रॉड की घटनाएं सामने आ रही हैं। ऐसे में हमारे शिक्षक ऐप के कारण होने वाली ऑनलाइन फ्रॉड के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की प्रांतीय संगठन मंत्री प्रमिला गुर्जर ने बताया कि उच्च न्यायालय जबलपुर ने भी हमारे शिक्षक ऐप से उपस्थिति के आधार पर वेतन काटने की कार्रवाई को गलत ठहराया है। ऐसे में शिक्षकों पर हमारे शिक्षक अप से हाजिरी लगाने की बाध्यता अधिकारियों की तानाशाही है। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ इसका विरोध करता है। जब तक प्रशासन ऑनलाइन फ्रॉड की जिम्मेदारी लिखित रूप से नहीं लेता है तब तक हमारे शिक्षक ऐप से ई-अटेंडेंस अनिवार्य करना अनुचित है। ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष हलधर गुणाकेश, संभागीय सह संगठन मंत्री भूपेन्द्र भिलवार, कृष्णपाल गुर्जर, सत्यभान गुर्जर, लक्ष्मी सेंगर, श्यामवीर शर्मा, रामलखन गुर्जर, शारदा श्रीवास्तव, प्रदीप बोहरे शर्मा, पुलंदर सिंह गुर्जर, रामबीर (दामो) कंसाना, जितेन्द्र जाटव, नरेश तरल, निरोतम गुर्जर, जयसिंह, विशाल सिंह गुर्जर, उमेश कौशल, विशाल सिंह डगस, हरिओम थापक, देवेन्द्र सिंह गुर्जर, रामशेष शर्मा, सतीश कोरकू, रामसेवक दिनकर, प्रधुमन शर्मा, नरेश अटल, समीर खान, प्रमोद दागी, सुरेन्द्र चौरसिया, अशोक चौरसिया, विनोद माझी, धर्मेन्द्र कुशवाह, सरोज श्रीवास्तव एवं अन्य शिक्षक उपस्थित हुए।