भिण्ड, 12 सितम्बर। दबोह नगर की होनहार बेटी दीक्षा पचौरी ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन और संकल्प के बल पर इंजीनियरिंग में पीएचडी (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे लहार विधानसभा क्षेत्र और दबोह नगर का नाम रोशन किया है। यह उपलब्धि अपने आप में ऐतिहासिक है, क्योंकि यह पहली बार है जब लहार क्षेत्र में किसी ने इंजीनियरिंग जैसे कठिन और तकनीकी विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है।
दीक्षा की यह सफलता उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है, जो उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ा रहे हैं या संसाधनों की कमी के बावजूद कुछ बड़ा करना चाहते हैं। बता दें कि दीक्षा पचौरी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अंजनी कुरचानिया की पुत्री हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सफलता केवल पारिवारिक पृष्ठभूमि के सहारे नहीं, बल्कि अपनी मेहनत, समर्पण और आत्मविश्वास के बल पर प्राप्त की है। वर्तमान में वह एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और अब पीएचडी की उपाधि मिलने के बाद उनके करियर में नए अवसरों के द्वार खुलने की पूरी संभावना है। यह उपलब्धि सिर्फ दीक्षा की नहीं, पूरे दबोह नगर की है। नगरवासियों में इस खबर को लेकर गर्व और खुशी की लहर है। नगर के लोगों ने दीक्षा को बधाई देते हुए कहा कि उसने क्षेत्र की बेटियों के लिए एक मिसाल कायम की है। एक छोटे से कस्बे से निकलकर राष्ट्रीय स्तर की इस उपलब्धि को पाना यह दर्शाता है कि अगर लगन और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती।