बाल मित्र योजना के तहत बच्चों ने किया आलमपुर थाने का भ्रमण

भिण्ड, 11 सितम्बर। मप्र पुलिस की महत्वाकांक्षी बाल मित्र योजना के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को पुलिस थाने का भ्रमण करवाया गया और पुलिस की कार्यप्रणाली एवं उसकी कार्रवाई के बारे में अवगत करवाया गया। इस योजना के तहत बुधवार को संस्कार वैली पब्लिक स्कूल के बच्चों को थाना परिसर का भ्रमण करवाकर थाना प्रभारी रवि उपाध्याय द्वारा बच्चों से संवाद किया गया। संवाद कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अनेक प्रकार के सवाल थाना प्रभारी से पूछे। थाना भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी रवि उपाध्याय ने सर्वप्रथम बच्चों को कम्प्यूटर रूम, हवालात का भृमण कराया। इसके बाद उन्होंने बच्चों को बताया कि अपराधियो को पकड़ कर थाने लाकर लिखा-पढ़ी करने तक उसे हवालात में रखा जाता, जिसे हम और आप लोग जेल बोलते है। इसके साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी के बैठने की जगह का भी भ्रमण कराया और बच्चों से बात करते हुए कहा कि आप लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और अच्छे इंसान बने।
उन्होंने कहा कि आप के घर पर कोई किसी के साथ मारपीट करता है या कोई आपको कोई परेशान करता है तो आप निर्भीक होकर थाने पर आकर अपनी शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को हर मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि यहां महिलाओं की शिकायत एक महिला अधिकारी ही सुनती है। जिससे वह अपनी शिकायत बिना डर के उस महिला अधिकारी को बता सकती है। वहीं उन्होंने बच्चों से कहा कि नशे से दूर रहना है। नशे से दिमाग काम नही करता है। आपके परिवार में कोई भी सदस्य नशा करता है तो आप लोग छुड़ाने में अहम भूमिका निभा सकते हो। इस दौरान एएसआई ओंकार तोमर, सुरेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सोलंकी, अनूप त्रिपाठी, मनीष शर्मा, अख्तर मिर्जा, रानू तिवारी समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।