भिण्ड, 07 अगस्त। ताइक्वाण्डो में विशेष प्रदर्शन कर राष्ट्रीय अवार्ड लेने वाले हरमन गिल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन सिंह यादव ने तीन लाख 20 हजार का चेक दे करके सम्मानित किया।
खेल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले हरमन गिल श्याम सिंह के पुरा गोहद निवासी बलजिंदर कोर एवं अवतार सिंह गिल के पुत्र है। हरमन के पिता भी अपने समय के बेहतरीन एथलीट प्लेयर रहे हैं। उनकी उपलब्धि पर किशोरी स्पोर्ट्स क्लब परिवार सहित खेल प्रेमी, भिण्ड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक डॉ. असित यादव, खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव ने उन्हें बधाई दी है।