-मेला की तैयारियों को लेकर दंदरौआ धाम में बैठक आयोजित
भिण्ड, 07 अगस्त। आगामी दो सितंबर को बुढवा मंगल के अवसर पर आयोजित होने वाले दंदरौआ धाम मेले की तैयारियों के संबंध में रामबरन पुजारी की अध्यक्षता में मेहगांव एसडीएम नवनीत शर्मा ने गुरुवार को बैठक ली।
एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बुढवा मंगल के दिन होने वाले मेले की सभी तैयारियां सुनिश्चित करें। उन्होंने बुढवा मंगल पर पॉलिथिन और इलायची दाना की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, बिजली और पानी की व्यवस्था, सडकों की मरम्मत, और सडक किनारे की झाडियों की सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के लिए पानी की उपलब्धता और अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था की जाए। उन्होंने बीएमओ मेहगांव अनिल शर्मा को निर्देश दिए कि सभी गेटों पर एंबुलेंस की व्यवस्था की जाए इसके अलावा डॉक्टरों की भी नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि सीएमओ मेहगांव महेंद्र पुरोहित को मेले के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है एमपीईबी को निर्देश दिए कि मेले के दौरान आवश्यक विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे 24 घंटे निर्बाध बिजली की आपूर्ति उन्होंने स्पष्ट किया कि मेले की अवधि में लाइट नहीं जानी चाहिए। इसके साथ ही कार्यपालन यंत्री को पेयजल की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए पानी की टंकी की सफाई कराने और मार्ग में जगह-जगह पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर जलज त्रिपाठी, नितिन भदौरिया, सेकेट्री अशोक पाराशर सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।