गौरी सरोबर पर जलकुंभी निकालने का कार्य जारी

भिण्ड, 07 अगस्त। एनडीआरएफ टीम एवं नगर पालिका की स्वछता टीम दो दिन से गौरी सरोवर में मरी हुई मछली एवं जलकुंभी निकालने का कार्य किया जा रहा है। इस अभियान में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि, स्वास्थ्य अधिकारी राजीव जैन, इन्द्रेश चौहान, महेश दरोगा, एनडीआरएफ के चन्द्रलाल यादव, रवि भदौरिया द्वारा विशेष सहयोग किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के तहत चार लाख की सहायता स्वीकृत

भिण्ड। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एसडीएम अटेर के प्रकरण 19 दिसंबर 2024 एवं नायब तहसीलदार अटेर जिला भिण्ड के प्रतिवेदन प्रकरण 13 नवंबर 2024 में दिए गए प्रस्ताव के अनुसार आवेदिका बहमादेवी पत्नी स्व. हीरासिंह नरवरिया ग्राम बलारपुरा थाना अटेर के पति की 20 अप्रैल 2024 को थ्रेसर से कट कर मृत्यु हो जाने से मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना-2008 के अंतर्गत मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल का पत्र 14 फरवरी 2017 के पालन में मृतक के बैध वारिसान पत्नी बहमादेवी नरवरिया को चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।

पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के नवीन आवेदनों हेतु पुन: खुल एमपीटीएएएससी पोर्टल

भिण्ड। सहायक संचालक पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण भिण्ड ने बताया कि पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति शैक्षणिक सत्र 2024-25 नवीन आवेदनों हेतु एमपीटीएएएससी पोर्टल पुन: खोला गया है। जिसमें सभी पात्र छात्र/ छात्राएं 20 अगस्त तक छात्रवृत्ति आवेदन एमपीटीएएएससी पोर्टल पर कर सकते हैं।