भिण्ड, 07 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में निकाली जाने वाली तिरंगा यात्रा को लेकर गुरुवार को भाजपा दबोह मण्डल की बैठक स्थानीय रेस्ट हाउस पर आयोजित की गई, जिसमें मण्डल के पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित मौजूद रहे। बैठक में तिरंगा यात्रा को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के पश्चात तिरंगा यात्रा प्रभारी राव सहाब गुर्जर ने बताया कि यह तिरंगा यात्रा 13 अगस्त को सभी कार्यकर्ता स्थानीय रेस्ट हाउस पर एकत्रित होकर यहीं से यात्रा प्रारंभ की जाएगी, जो नगर के कोच रोड आवास गृह, गणेश चौक, चौक मोहल्ला से होती हुई मंगलम गार्डन तक जाएगी, इसके पश्चात यह तिरंगा यात्रा बस स्टैण्ड के झण्डा चौक पर समापन की जाएगी। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष देवेन्द्र उपाध्याय, महामंत्री रविन्द्र चिकवा, वरिष्ठ नेता भगवान नायक, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेन्द्र दुधारिया, पार्षद जगमोहन तेहरिया, लालता कुशबाह, पूर्व पार्षद शेरे पठान, नारायण सिंह दोहरे, अखलेश उदेनिया, अजमेर सिंह कौरव, हृदेश नायक, धर्मेन्द्र कुरचानिया, रविन्द्र शर्मा बघेडी, सुशील गोस्वामी, रामलखन शर्मा, संजीव सोनी, बाबा मुरावली उपस्थित रहे।