न्यू रियान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में श्रमिकों का शोषण

-12-12 घण्टे कराया जा रहा है काम, ना ईएसआई ना पीएफ

भिण्ड, 07 अगस्त। औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में संचालित न्यू रियान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी प्रबंधन और ठेकेदार की सांठगांठ कर श्रमिकों का हक खा रहे हैं और उनसे 12-12 घंटे काम करा रहे हैं। जिसका डबल भुगतान भी नहीं कर रहे।
एक श्रमिक के द्वारा नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि ठेकेदार और कंपनी में कार्यरत श्रमिकों से 12 घण्टे काम कराया जाता है और श्रमिकों का ईइसआई और पीएफ नहीं काटा जा रहा है। श्रमिक का हक फैक्ट्री प्रबंधन और ठेकेदार सांठगांठ कर डकार रहे हैं। श्रमिकों से ओवरटाइम कराए जाने के संबंध में जिम्मेदार श्रम अधिकारी मुरारी सिंह नरवरिया को कई बार मौखिक रूप से अवगत कराया गया लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन और श्रम अधिकारी की जुगलबंदी के चलते फैक्ट्री पर कार्रवाई करना तो दूर श्रमिकों से बातचीत करना भी उचित नहीं समझा। इस संबंध में स्थानीय श्रमिक नेता पहले ही औद्योगिक सुरक्षा अधिकारी, भविष्य निधि और ईएसआई अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं। बावजूद भी कंपनी पर कार्रवाई नहीं हो रही है।