ग्वालियर, 04 अगस्त। ग्वालियर शहर के अलापुर क्षेत्र में स्थित दो पहाडियों पर वृहद स्तर पर पौधारोपण कर इन्हें ‘हरि पर्वत’ व ‘आनंद पर्वत’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। राजस्व निरीक्षक संघ ने इस रचनात्मक काम में सहयोग करने का निर्णय लिया है। इस आशय का निर्णय राजस्व निरीक्षक होतम सिंह यादव की अध्यक्षता में ‘हरि पर्वत’ पर हुई राजस्व निरीक्षक संघ की बैठक में लिया गया। बैठक में मौजूद सभी राजस्व निरीक्षकों ने कहा कि वे अपने-अपने स्तर पर इस पुनीत काम में हर संभव सहयोग देंगे। बैठक के बाद राजस्व निरीक्षकों की टीम मर्सी होम पहुंची और वहां के बच्चों के साथ समय बिताया। साथ ही उन्हें स्वादिष्ट भोजन परोसकर खिलाया। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक संघ ने समाज सेवा की भावना को लगातार जारी रखने का संकल्प लिया।
रोशनी घर में हर मंगलवार को जन-सुनवाई, बिजली संबंधी समस्याओं का किया जाएगा निराकरण
ग्वालियर। ग्वालियर शहर के नागरिकों की बिजली संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए हर मंगलवार को रोशनी घर में भी जन-सुनवाई की जा रही है। इसी क्रम में 5 अगस्त को जन-सुनवाई सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक जयेन्द्रगंज स्थित रोशनी घर परिसर में ग्वालियर शहर वृत्त के महाप्रबंधक की मौजूदगी में आयोजित होगी। विद्युत उपभोक्ताओं से जन-सुनवाई का लाभ उठाकर अपनी बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण कराने की अपील की गई है।