जिला चिकित्सालय भिण्ड में मनाया जा रहा है विश्व स्तनपान सप्ताह

भिण्ड, 02 अगस्त। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय भिण्ड ने बताया कि जिला चिकित्सालय भिण्ड में एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नवजात शिशुओं एवं माताओं के स्वास्थ्य को सशक्त बनाना तथा स्तनपान के महत्व के प्रति आमजन में जागरूकता बढाना है।
वर्ष 2025 की थीम ‘स्तनपान में निवेश करें, भविष्य में निवेश करें’ को ध्यान में रखते हुए, इस वर्ष का एकाग्रता वाक्य ‘पहला सर्वोत्तम पोषण’ रखा गया है। इसी क्रम में जिला चिकित्सालय भिण्ड में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन, डीएचओ, डीआईओ, डीपीएम, सहायक प्रबंधक, एमएच समन्वयक, मैट्रन, एमसीएच प्रभारी, एलआर प्रभारी एवं नर्सिंग स्टाफ के सहयोग से विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।