भिण्ड रेलवे स्टेशन पर युवक ट्रेन के नीचे लेटा, सिर धड से हुआ अलग

भिण्ड, 01 अगस्त। भिण्ड रेलवे स्टेशन पर कोटा पेंसेजर ट्रेन के नीचे ट्रेक पर लेटकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। ट्रेन के चलते ही उसका सिर धड से अलग हो गया।
बताया गया है कि राजीव जोशी उम्र करीब 45 साल निवासी ग्राम मनेपुरा करीब एक घण्टे से स्टेशन पर बैठा हुआ था। शाम करीब 5.30 बजे इटावा-कोटा पैसेंजर ट्रेन के आने पर वह ट्रेन में चढा और फिर दूसरी तरफ उतर गया। काफी देर तक घूमने के बाद शाम साढे पांच बजे जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह नीचे अपना सिर टे्रक पर रखकर लेट गया। ट्रेन के चलते ही उसका सिर धड से अलग हो गया। बताया जा रहा है कि वह पारिवारिक समस्याओं के कारण मानसिक तनाव से जूझ रहा था। रेलवे पुलिस थाना प्रभारी प्रीतम सिंह भदौरिया ने इस खबर की पुष्टि की है।
घटना के बाद आरपीएफ मौके पर पहुंची, स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद और उसकी जेब में पाए गए आधार कार्ड से मृतक की पहचान की गई और परिजनों को सूचित किया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जीआरपी थाने से सूचना मिलते ही मृतक का भाई दीपक जोशी मौके पर पहुंचा और उसने मृतक की पहचान की। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।