जेएसएस में हैण्डवॉश और व्यक्तिगत स्वच्छता पर कार्यशाला आयोजित

भिण्ड, 30 जुलाई। कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान भिण्ड द्वारा स्वच्छता पखवाडे का आयोजन 31 जुलाई तक किया जा रहा है। जिसके क्रम में मंगलवार को संस्थान के सरोज नगर प्रशिक्षण केन्द्र (असिस्टेंट ड्रेस मेकर) पर रामजानकी की उपस्थिति में हैण्डवॉश और व्यक्तिगत स्वच्छता पर कार्याशाला अयोजित की गई। जिसमें संस्थान के प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा एवं कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार दुबे उपास्थित हुए। कार्यशाला की शुरुआत संक्षिप्त प्रार्थना के साथ हुई। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों और स्टाफ को स्वच्छता के महत्व, विशेषकर हाथ धोने और व्यक्तिगत स्वच्छता की आदतों के बारे में जागरूक करना था।
तत्पश्चात प्रभारी निदेशक जितेन्द्र कुमार शर्मा, संतोष कुमार दुबे एवं प्रशिक्षिका रामजानकी ने स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार रखे। जिसमें बताया गया कि हाथ धोने की सही तकनीक क्या है, कब-कब हाथ धोना आवश्यक है, और कैसे छोटी-छोटी स्वच्छता की आदतें हमें बीमारियों से कैसे बचा सकती हैं। विशेष रूप से बच्चों और युवाओं को यह बताया गया कि गंदे हाथ कई प्रकार की बीमारियों जैसे डायरिया, सर्दी-जुकाम और संक्रमण का मुख्य कारण बन सकते हैं। इसके समाधान के रूप में साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकेंड तक हाथ धोने की सही विधि को सभी को व्यावहारिक रूप में सिखाया गया। इसके अतिरिक्त व्यक्तिगत स्वच्छता जैसे- नाखून काटना, साफ कपडे पहनना, स्नान करना, दांतों की सफाई आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। कार्यशाला में छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और प्रश्नोत्तर सत्र में भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद और स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने की शपथ के साथ किया गया। कार्यक्रम में 35 छात्राओं ने सहभागिता की।