नवोदय प्रवेश परीक्षा के लिए 13 अगस्त तक भरे जा सकेंगे आवेदन

ग्वालियर, 30 जुलाई। पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पिछोर में सत्र 2026-27 में कक्षा छटवीं में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2026 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 13 अगस्त तक कर दिया गया है। पहले इसके लिए 29 जुलाई की तिथि निर्धारित थी।
इस परीक्षा के लिए ग्वालियर जिले के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के ऐसे विद्यार्थी जो सत्र 2025-26 में कक्षा पांचवीं में अध्यनरत हैं एवं जिनका जन्म एक मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के मध्य है, वे आवेदन कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा के लिए अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

जिला स्तरीय पोषण समिति की बैठक 31 जुलाई को

ग्वालियर। जिला स्तरीय पोषण समिति की मासिक बैठक 31 जुलाई को शाम 4 बजे कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में होगी। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ, वानिकी अधिकारी, समस्त एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, जिला आयुष अधिकारी, उप संचालक कृषि एवं महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी व परियोजना अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।