– क्षेत्र में सतत निगरानी व सतर्कता नहीं बरतने पर की गई कार्रवाई
भिण्ड, 28 जुलाई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड ने ग्राम पंचायत श्यामपुरा सचिव भगवान सिंह नरवरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जिला पंचायत सीईओ सुनील दुबे ने आदेश जारी कर कहा है कि जिले की जनपद पंचायत मेहगांव अंतर्गत ग्राम पंचायत श्यामपुरा के ग्राम लिलोई और सिकरौदा के बीच (लिलोई ग्राम की सीमा में) नाले में अधिक पानी आ जाने से दो बच्चों की डूब कर मृत्यु हो गई है। घटना में सचिव ग्राम पंचायत द्वारा क्षेत्र में सतत निगरानी व सतर्कता नहीं बरती गई, कार्य के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही के दृष्टिगत सचिव भगवान सिंह नरवरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलबंन काल में नरवरिया का मुख्यालय जनपद पंचायत मेहगांव रहेगा।