नशा मुक्ति जन जागृति अभियान में व्यापारी समूह ने की भागीदारी

भिण्ड, 26 जुलाई। नशे से दूरी है जरूरी के तहत शनिवार को शहर के व्यापारी समूहों और सामाजिक संगठनों के साथ नशामुक्ति जन जागरूकता अभियान का आयोजन पुराने रेल्वे स्टेशन रोड पर किया गया।
सर्वप्रथम सीएसपी निरंजन राजपूत ने उपस्थित व्यापारी समूह सदस्यों एवं आमजन को जिले में संचालित नशामुक्ति अभियान के उद्देश्य, महत्व तथा समाज के सभी वर्गों की भागीदारी से इसमें सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने का उदवोधन दिया। सभी व्यापारी समूह प्रतिनिधियों को शहर और जिले में असमाजिक तत्वों से पुलिस सुरक्षा एवं सहयोग का आश्वासन भी दिया, साथ ही शहर में प्रत्येक लोकेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का आह्वान भी किया।
तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक सूबेदार आदित्य मिश्रा ने विविध रूपों में समाज में फैल रही नशाखोरी के विरुद्ध 15 जुलाई से शुरू हुए अभियान के प्रत्येक दिन के कार्यक्रमों की जानकारी के साथ पुलिस की अभियान में भूमिका पर प्रकाश डाला। व्यापारी समूह के अध्यक्ष संजीव जैन ने पुलिस के इस नशामुक्ति की अभिनव पहल की सराहना करते हुए व्यापारी समाज भिण्ड से संपूर्ण सहयोग के साथ अभियान से जुडकर लोगों को नशा न करने एवं उसके दुष्परिणामों पर जागृत करने की बात कही।
सामाजिक संगठन चौ. रूपनारायण दुबे शिक्षा प्रसार समिति के संयोजक समाजसेवी सुनील दुबे ने ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान में कोई भी नशा न करने और अपने घर के बच्चों एवं सदस्यों को मोबाइल और इंटरनेट की बढती घातक लत के बारे में विस्तार से जागरुक करते हुए कार्यक्रम में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने की बात कही। हार्टफुलनैस कान्हा शांतिवनम् हैदराबाद संस्था के संभागीय समन्वयक संदीप श्रीवास्तव ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में सीएसपी निरंजन राजपूत ने उपस्थित लोगों को नशा न करने की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का आयोजन जैन मिलन अरिहंत संस्था के सौजन्य से किया गया। जिसके अध्यक्ष अजित जैन सोनू, मंत्री विकास जैन, कोषाध्यक्ष अमन जैन का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रधान आरक्षक रामकुमार पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर वार्ड क्र.5 के पार्षद हेमू राहुल जैन, व्यापारी पवन दैपुरिया, ठेकेदार शेरू अग्रवाल, सुनील जैन, महेश पहारिया, नीरज जैन, सुमितचंद जैन, राहुल जैन, संदीप श्रीवास्तव, सौरभ जैन, मुकेश जैन, सत्यम महाजन सहित व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा। पुलिस विभाग से सीएसपी निरंजन राजपूत, कोतवाली थाना निरीक्षक बृजेन्द्र सिंह सेंगर, देहात थाना निरीक्षक मुकेश शाक्य, सूबेदार आदित्य मिश्रा, उपनिरीक्षक विजय शिवहरे, प्रधान आरक्षक मृगेन्द्र सिंह, गौरव मिश्रा एवं आरक्षक भूपेन्द्र आदि मौजूद रहे।