पुल-पुलियों व सडकों पर पानी ज्यादा हो तो न करें आवागमन : कलेक्टर चौहान

– जिन पुल-पुलियों पर जल स्तर बढा है उन्हें पार न करने के लिए कराई जा रही है मुनादी

ग्वालियर, 26 जुलाई। जिले में लगातार हो रही मानसूनी वर्षा से निचले क्षेत्र से बह रहे नदी-नालों पर बने पुल-पुलियों पर जल स्तर बढ रहा है। इस बात को ध्यान में रखकर कलेक्टर रुचिका चौहान ने जिन पुल-पुलियों व सडक मार्गों पर जल स्तर ज्यादा है वहां पर आवागमन न करने के लिए स्थानीय निवासियों को सतर्क करने के निर्देश दिए हैं। इस पालन में वाहनों से एवं अन्य माध्यमों से लाउड स्पीकर के जरिए मुनादी कर लोगों को लगातार सतर्क किया जा रहा है।
जल स्तर बढने पर जिले की भितरवार तहसील के अंतर्गत ग्राम अरूसी व बेलगढा के समीप स्थित पुलिया पर आवागमन न करने के लिए क्षेत्रीय तहसीलदार द्वारा अपने वाहन से मुनादी कर लोगों को सतर्क किया गया। इसी तरह जिले में स्थित ऐसी अन्य पुल-पुलियों जहां पर जल स्तर ज्यादा है उस क्षेत्र के गांवों को पुल-पुलियों से आवागमन न करने के लिए सचेत कर दिया गया है। जिला प्रशासन ने जिले के निवासियों से अपील की है कि यदि किसी पुल-पुलिया या सडक पर ज्यादा पानी हो तो उसे पार करने की कोशिश न करें। जल स्तर नीचे उतरने पर ही पुल-पुलियों से आवागमन करें।