नशा मुक्ति अभियान : दबोह थाना प्रभारी ने हाईस्कूल जाखौली के छात्रों से किया संवाद

भिण्ड, 26 जुलाई। मप्र शासन द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के तहत भिण्ड पुलिस अधीक्षक भिण्ड डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन मे शा. हाईस्कूल ग्राम जाखौली में छात्र-छात्राओं से नशा मुक्ति के तहत दबोह थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने विद्यालय पहुंचकर सवाद किया।
उन्होंने कहा कि नशा स्वयं की जिंदगी तो बर्बाद करता ही है, समाज में परिवार की प्रतिष्ठा भी कलंकित होती है। नशा किसी का साथी नहीं होता, नशे से परिवार का पैसा भी खर्च होता है, जो आपके भविष्य के लिए काम आएगा। नशा स्वस्थ शरीर को बर्बाद करने में सहायक बन जाता है, उससे कई घातक बीमारियां जन्म ले लेती है। इसलिए आप सभी नशे से दूर रहें और आपके परिवार में कोई नशा करते है तो उन्हें भी समझा कर नशा छुडवाएं, तभी आप एक बेहतर जिंदगी बिता सकते हैं। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।