भिण्ड, 25 जुलाई। जिला पेंशन फोरम भिण्ड के निर्णय अनुसार सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय भिण्ड के आदेश 30 जून 2025 के अनुसार पेंशनरों का स्वास्थ्य परीक्षण प्रत्येक महीने के प्रथम शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। यह जानकारी प्रांतीय संगठन सचिव एवं प्रभारी जिला अध्यक्ष भिण्ड विजय दैपुरिया, प्रांतीय महामंत्री मोहन सिंह कुशवाह ने संयुक्त रूप से जारी विज्ञप्ति में दी है तथा सभी पेंशनर्स साथियों से अपील है कि सिविल सर्जन भिण्ड के अनुसार निर्धारित तिथि को आवश्यक रूप से जिला चिकित्सालय में पहुंचें।