संयुक्त कलेक्टर ने सभी विकास खण्ड के जनशिक्षकों को दिए चेतावनी पत्र

भिण्ड, 25 जुलाई। संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक भिण्ड शिवांगी अग्रवाल ने जनशिक्षक जन शिक्षा केन्द्र विकास खण्ड भिण्ड, अटेर, रौन, लहार, मेहगांव, गोहद को चेतावनी पत्र जारी कर कहा है कि सत्र 2025-26 के नामांकन का कार्य जून 2025 में पूर्ण होना था। लेकिन आज तक जिले का नामांकन 85.1 प्रतिशत ही हुआ है। प्रदेश में अंतिम पायदान पर है, जबकि इस संबंध में आपको लगातार सूचित भी किया जा रहा है। गत 21 जुलाई को कक्षा 2 से 8वीं का नामांकन 3 दिवस में पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन विगत तीन दिवस में उक्त कार्य में कोई प्रगति नहीं दिखाई दी।
अत: आपको निर्देशित किया जाता है कि आप आगामी 3 दिवस में कक्षा 2 से 8वीं तक नामांकन अपने-अपने जन शिक्षा केन्द्र का पूर्ण कराएं। यदि कार्य पूर्ण नहीं होता है तो आपका उन दिवसों को अकार्य मानते हुए वेतन प्रदाय नहीं किया जाएगा।