भिण्ड, 24 जुलाई। हरियाली अमावस्या के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय आलमपुर द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें भाजपा नेता एवं सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सिंह कौरव कसल, बरथरा सरपंच भगवान सिंह कौरव, सहायक अभियंता विद्युत विभाग आलमपुर अशोक डाबर, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार सिंह कौरव ने कहा कि पेड पौधों से प्रकृति में तो हरियाली रहती है मनुष्य के जीवन में भी हरियाली रहती है। इसलिए सभी को पेड पौधे लगाना चाहिए। प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह निरंजन ने कहा कि मप्र शासन और प्रधानमंत्री का ‘एक पौधा मां के नाम’ लगाने पर जोर है, आओ हम सब मिलकर एक-एक पौधा मां के नाम लगाएं और उसका संरक्षण भी करें। इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। वहीं नगर परिषद कार्यालय द्वारा दुर्गादास राठौर पार्क में पौध रोपण किया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने एक-एक पौधा मां के नाम लगाया है। इस अवसर नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।