भिण्ड, 24 जुलाई। मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान के अंतर्गत भिण्ड जिला एवं तहसील स्तर पर निरंतर वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड उमेश पाण्डव के निर्देशानुसार एवं सचिव जिला प्राधिकरण भिण्ड सुश्री अनुभूति गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें अशोक, कटहल, मीठी नीम, आंवला, शहतूत, अमरूद, नीबू आदिके पौधे रोपे गए। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय भिण्ड दिलीप गुप्ता, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो मनोज कुमार तिवारी (जूनि.), सीजेएम निधि नीलेश श्रीवास्तव, रजिस्ट्रार मनोज कुमार गोयल, जेएमएफसी आकाश शर्मा, सत्यम देवलिया एवं विवेक माल, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा ने कार्यक्रम में सहयोग करते हुए पौधे रोपित किए।
इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष उमेश पाण्डव ने अपने उदबोधन में कहा कि आने वाली पीढिय़ों हेतु विरासत में कंक्रीट की इमारतों की जगह हमें एक हरा-भरा स्वच्छ वातावरण प्रदान करना चाहिए। वृक्ष न सिर्फ हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं बल्कि वे कॉर्बन-डाई-ऑक्साइड को अवशोषित कर, वर्तमान में ग्लोबल वार्मिंग के कारण उत्पन्न खतरे को कम करने में हमारी मदद करते हैं। इसलिए हमें नियमित पौधारोपण करना चाहिए तथा रोपित पौधों की सुरक्षा एवं उनके बडे हो जाने तक नियमित रूप से जल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे पौधे विकसित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में सहायक सिद्ध हो सके।