सूने मकान का ताला तोडकर पांच लाख का माल उडाया

– मकान मालिक परिवार सहित बाहर गए थे, वापस आने पर की शिकायत

भिण्ड, 22 जुलाई। शहर के महावीरगंज इलाके में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर मकान से करीब 5 लाख रुपए कीमत के जेवर, नकदी और कीमती सामान चुरा ले गए।
जानकारी के अनुसार मकान मालिक एक निजी स्कूल के प्राचार्य डॉ. प्रभात पाठक अपने परिवार के साथ भोपाल में बेटे के एमबीए एडमिशन की प्रक्रिया में शामिल होने गए थे। मकान सूना था। सोमवार की शाम को पडोसियों ने घर के ताले टूटे देखे और फोन पर परिवार को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिवार मंगलवार की सुबह भिण्ड लौटा और थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद थाना प्रभारी बृजेन्द्र सिंह सेंगर मौके पर पहुंचे और डॉग स्क्वाड व फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से घटना स्थल की बारीकी से जांच की। टीम ने घर से साक्ष्य जुटाए और इलाके की पडताल की। प्राचार्य की पत्नी कीर्ति पाठक ने बताया कि चोरों ने घर की अलमारियों को तोडकर गहने, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक सामान और भगवान की मूर्तियां तक चुरा लीं। बताया गया है कि चोरों ने पास ही स्थित एक अन्य मकान में भी ताले तोडने का प्रयास किया, लेकिन पडोसियों की आहट पाकर भाग निकले। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है।