रंजिश के चलते युवक से मारपीट कर किया कट्टे फायर

– तीन आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज

भिण्ड, 22 जुलाई। जिले के देहात थाना क्षेत्रांतर्गत रंजिश के चलते तीन आरोपियों ने युवक के साथ मारपीट कर कट्टे से हवाई फायर कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार फरियादी सुंदरम उर्फ विट्टू सिंह पुत्र बंटीसिंह राजावत उम्र 19 साल निवासी धर्मनगर वार्ड क्र.9 भिण्ड ने पुलिस को बताया कि सोमवार की शाम को आरोपीगण आलोक भदौरिया एवं सत्यम राजावत निवासीगण पार्क मोहल्ला भिण्ड, मयंक राजावत निवासी बीटीआई भिण्ड ने पुरानी रंजिश के चलते उसे महावीर नगर बीटीआई ग्राउण्ड के पास घेर लिया और गाली गलौज करने लगे। जब फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की जान से मारने की धमकी दी और आरोपी मंयक ने कमर से देशी कट्टा निकालकर फायर किया, जिससे फरियादी की जीवन संकट में पड गया।