– आठ आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
भिण्ड, 22 जुलाई। जिले के दबोह थाना क्षेत्र में आबकारी ठेकेदार के भाई को बाईक सवार लोगों ने घेर लिया। कार रुकवाकर गाली-गलौच करते हुए डंडों से मारपीट की और कार में भी तोडफोड कर दी। पीडित ने सोने की चेन लूटने की बात भी कही है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आठ आरोपियों के खिलाफ धारा 126(2), 296, 351(3), 190, 190(1), 191(2), 324(4) बीएनएस के तहत अपराध क्र.114/25 पंजीबद्ध कर मामले की जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के मुताबिक फरियादी आशीष पुत्र अशोक शिवहरे उम्र 30 साल निवासी झांसी रोड बल्ला का डेरा डबरा, हाल- दबोह ने बताया कि रविवार की रात करीब 10 बजे वह अपने कार क्र. एम.पी.07 जेड.आर.1929 से लहार से दबोह लौट रहा था। तभी बजाज एजेंसी के पास बाईकों पर सवार होकर आए आकाश शिवहरे, मोहित शिवहरे, विनय गुप्ता, बिक्की शिवहरे निवासीगण दबोह, गोटीराम यादव, मस्ती यादव, गोलू यादव, सुमित यादव निवासीगण सिगोंसा थाना दबोह ने उनकी कार को घेर लिया और जबरन कार से नीचे उतारा, गालियां दीं, जान से मारने की धमकी दी और डंडों से हमला कर दिया। हमले में गाडी के डोर, डोरवाइजर और बॉडी को काफी नुकसान पहुंचा है।
द्वेष के कारण किया हमला
आशीष शिवहरे के अनुसार उनके भाई सतीश शिवहरे के नाम पर लहार क्षेत्र में शराब की दुकानें हैं। इस बार टेंडर उनके ग्रुप को मिला है, जबकि पूर्व में यह टेंडर अशोक शिवहरे के परिजन लिया करते थे। आशीष का आरोप है कि टेंडर न मिलने से बौखलाए लोगों ने यह हमला कराया। दूसरी ओर अशोक शिवहरे ने एक वीडियो बयान जारी कर हमले के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि यह पूरी घटना मनगढंत है और उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है।