‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत मौ में निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित

भिण्ड, 22 जुलाई। ‘नशे से दूरी है जरूरी’ अभियान के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन मौ पुलिस थाना प्रभारी रघुवीर सिंह मीणा के निर्देशन में एक निजी शैक्षणिक संस्थान में किया गया। इस अवसर पर एसआई प्रवेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया है। इस मौके पर पुलिस स्टाफ, शिक्षक, सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता, पत्रकार भी मौजूद थे।