कलयुग नहीं, कलहयुग चल रहा है : विहसंत सागर

– भाजपा जिला अध्यक्ष ने मुनिराज से लिया आशीर्वाद

भिण्ड, 21 जुलाई। कलयुग नहीं कलहयुग चल रहा है, जिसमें आए दिन घरों में कलह देखने को सुनने को मिल रही है, क्योंकि व्यक्ति के अंदर सहनशीलता समाप्त होती जा रही है, घर में ही बडे भाई, माता-पिता ने कुछ कह दिया तो जवाब देना नई परंपरा शुरू हो गई है, घर में पत्नी है, बच्चे हैं, उनमें सहनशीलता घटती जा रही है, यह आने वाले समय के लिए अच्छी संकेत नहीं है, आपस में बैरभाव को भूलकर मिल जुलकर जो परिवार के लोग रहते हैं वह परिवार फलता फूलता है। यह उदगार नगर में चातुर्मास वर्षा योग कर रहे मेडिटेशन गुरू उपाध्याय विहसंत सागर महाराज में बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड में प्रवचनों में व्यक्त किए। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया ने मुनिराज बिहसंत सागर एवं मुनि विश्वसाम्य सागर को श्रीफल चढाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
विहसंत सागर महाराज ने आगे कहा कि कलयुग के बाद और भी खराब समय आएगा, जो साडे 68 वर्ष के बाद छट्ठम काल जिसे दुखखम काल कहेंगे जो 21 हजार वर्ष का होगा। जिसमें व्यक्ति की शुरुआत में आयु 20 वर्ष की होगी, ऊंचाई दो हाथ का शरीर होगा, आगे चलकर आयु 12 से 16 वर्ष की हो जाएगी और ऊंचाई घटकर एक हाथ रह जाएगी, इस काल में जाति-पाति, धर्म-कर्म का अभाव होगा, जिसमें गुरू, मन्दिर, जिनवाणी सुनने को नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति वह कीचड है, जिसमें जो चला गया वह धर्म से बिमुख होने लगता है, जो लोग धर्म के साथ राजनीति करते हैं वह जीवन में कभी असफल नहीं होते, क्योंकि धर्म ज्ञान वाला व्यक्ति हमेशा धर्म के सदमार्ग पर चलकर राजनीति करेगा, वह कभी असफल नहीं होगा।

वहीं सायंकालीन सभा में गुरू भक्ति आनंद यात्रा में बच्चों द्वारा भक्ति नृत्य मंगलाचरण का आयोजन, प्रश्न मंच आदि कार्यक्रम चल रहे हैं। इस अवसर पर जगदीश जैन, चक्रेश जैन, नरेश जैन, मुकेश जैन, नरेश जैन, राजेन्द्र जैन, पप्पू सुनील जैन, पार्षद मनोज जैन, संजीव जैन बल्लू आदि उपस्थित थे।